रिजवान के नाबाद अर्धशतक के दम पर जीता पाकिस्तान
जोहानसबर्ग,
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 74 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में शनिवार को चार विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इस मुकाबले में उतरी और उसने अपने दबदबे को टी-20 सीरीज में भी कायम रखा। दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर एडन मारक्रम के 51 और कप्तान हेनरिक क्लासेन के 50 रनों से 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लेकिन पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर जीत अपने नाम की। पाकिस्तान के लिए ओपनर रिजवान ने 50 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। रिजवान को उनकी नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। फहीम अशरफ ने 14 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन का योगदान दिया।