‘रेड 2’ में विलेन का किरदार निभाएंगे रितेश देशमुख
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपनी आने वाली फिल्म ‘रेड 2’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल है। फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर फैन्स में उत्साह देखा जा रहा है। अजय देवगन ने खुलासा किया है कि ‘रेड 2’ में विलेन कौन होगा। फिल्म ‘रेड 2’ में रितेश देशमुख विलेन बने हैं और फिल्म से जुड़ा उनका पहला लुक सामने आया है। इस फिल्म ने रितेश के कैरेक्टर का नाम दादा भाई है, जो एक राजनेता है। अजय देवगन ने रितेश देशमुख का पहला लुक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा- कानून का मोहताज नहीं कानून का मालिक है दादा भाई। ‘रेड 2’ को 1 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में देखें। फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी नजर आएंगी।