शेष भारत ने पहली पारी में बनाई 276 की विशाल बढ़त
राजकोट। शेष भारत ने सरफराज खान (138) के शतक और हनुमा विहारी (82) एवं सौरभ कुमार (55) के अर्द्धशतकों की बदौलत ईरानी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन रविवार को 374 रन बनाकर पहली पारी में 276 रन की बढ़त हासिल की। दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिये हैं। शेष भारत ने दूसरे दिन का खेल 205/3 से आगे बढ़ाया। हनुमा विहारी अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 184 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के के साथ 82 रन बनाकर आउट हो गये। पहले दिन अपना शतक पूरा कर चुके सरफराज ने दूसरे दिन 13 रन जोड़े और 138 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने 178 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये। दोनों बल्लेबाजों का विकेट चिराग जानी (58/2) ने लिया। श्रीकर भरत (12) के जल्दी आउट होने के बाद जयंत यादव और सौरभ कुमार ने मोर्चा संभालते हुए सातवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। जयंत ने 96 गेंदों पर छह चौकों सहित 36 रन बनाये जबकि सौरभ ने 78 गेंदों पर 10 चौके लगाकर 55 रन की पारी खेली।
चेतन सकारिया (93/5) ने सौराष्ट्र के लिये अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए भरत के बाद जयंत और सौरभ का भी विकेट लिया। मुकेश कुमार (11) ने उमरान मलिक के साथ नौवें विकेट के लिये 27 रन जोड़े लेकिन वह भी सकारिया की धारदार गेंदबाजी का शिकार हुए। कुलदीप सेन (01) के रनआउट के साथ शेष भारत की पारी 374 रन पर समाप्त हुई जबकि उमरान 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। हार्विक देसाई और स्नेल पटेल ने सौराष्ट्र के लिये दूसरी पारी में सहज शुरुआत की लेकिन दिन का खेल समाप्त होने से पहले दोनों पवेलियन लौट गये। हार्विक (20) और स्नेल (16) को सौरभ कुमार ने आउट किया। स्टंप्स के समय चिराग जानी (03) और धर्मेंद्रसिंह जडेजा (08) क्रीज पर मौजूद हैं।