टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

तमिलनाडु और हरियाणा में श्रमिक भेदभाव की रिपोर्ट एन एच आर सी को भेजी

नयी दिल्ली।  केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मानवाधिकार के हनन के आरोप पर तमिलनाडु और हरियाणा की रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को भेज दी है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आई-फोन निर्मित करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन द्वारा विवाहित महिलाओं के साथ भेदभाव के मामले में तमिलनाडु सरकार के श्रम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट एनएचआरसी को भेज दी है। मंत्रालय ने एनएचआरसी को अमेजन के गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं पर हरियाणा सरकार की विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी है। रिपोर्ट में अमेजन द्वारा श्रम कानूनों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन का उल्लेख किया गया है और बताया गया है कि राज्य सरकार ने संबंधित श्रम कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।