अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

फ्रांस में एक दिन में 4.37 लाख लोगों ने किया कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण

पेरिस, 

फ्रांस में कोरोना टीकाकरण के लिए एक दिन में रिकॉर्ड चार लाख 37 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिविर वेरान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्री वेरान ने बताया कि गुरुवार को देश में चार लाख 37 हजार लोगों ने कोरोना वायरस का टीका लगाने के लिए पंजीकरण करवाया। श्री वेरान ने ट्वीट किया, “ टीकाकरण अभियान हमारे नागरिकों को अधिक से अधिक सुरक्षित और संरक्षित कर रहा है और टीकाकरण के लिए कल 437,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया।” उन्होंने कहा कि फार्मसिस्ट, डॉक्टरों और ड्यूटी पर तैनात नर्सों को टीकाकरण के लिए दो दिन में 13 लाख टीके वितरित किए गए हैं।

फ्रांस में एक दिन में 4.37 लाख लोगों ने किया कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण
उन्हाेंने यह भी कहा कि सरकार का मई के मध्य तक फ्रांस की दो करोड़ आबादी को टीकाकरण करने की योजना है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश का राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण बाद में शुक्रवार को 55 वर्ष से कम उम्र के छह लाख फ्रांसीसी नागरिकों के लिए टीकाकरण करने की एक सिफारिश जारी करेगा, जिन्हें एहतियाती उपाय के रूप में दूसरी खुराक के लिए एक और वैक्सीन चुनने के लिए अवसर दिया जाएगा। उन्हें एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया था। श्री वेरान ने फरवरी की शुरुआत में खुद एस्ट्राजेनेका का पहला टीका लगाया था। एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाने के बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आयी कि इसका टीका लगाने के बाद लोगों में खून के थक्के बन जा रहे हैं जिसके बाद फ्रांस सहित कई यूरोपीय देशों में पिछले महीने वैक्सीन लगाना बंद कर दिया था। फ्रांस के टीकाकरण अभियान में एस्ट्राजेनेका-निर्मित वैक्सीन के अलावा, फाइजर/बायोनेट, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन फार्मास्यूटिकल कंपनियों के टीके शामिल हैं। अभी तक कोरेाना वायरस की दो खुराक में से 1,01,14,284 लोगों को एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 34,84,006 लोगों को कोरोना टीके की दोनों खुराक लगायी जा चुकी है।

Leave a Reply