अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 50 हजार नये मामले

सोल,

दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 49,567 मामले दर्ज किये गये, जो अब तक का सबसे बड़ा एक दिवसीय आंकड़ा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 49,567 मामलों की पुष्टि की गयी है, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 11,31,239 पर पहुंच गया है। इससे एक दिन पहले दैनिक मामले 36,719 थे। सामने आए मामलों में 11,630 मरीज सोल के निवासी हैं। वहीं गियॉन्गी प्रांत से 13,641और पश्चिमी तटीय शहर इनचियोन से 3,912 मामले दर्ज किये गये।


नए मामलों से 165 मामले बाहर से आए यात्रियों के हैं, जिससे उनकी कुल संख्या 26,761 हो गयी है। इस दौरान 21 नयी मौतों से मृतकों की कुल संख्या 6,943 हो गयी है। वहीं कुल मृत्यु दर 0.61 प्रतिशत रही। देश में 44,701,330 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा चुकी है, यह संख्या कुल आबादी की 87.1 प्रतिशत है। जबकि 4,41,56,016 (86 प्रतिशत) आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave a Reply