खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रणजी: तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली के छह विकेट पर 212 रन

नई दिल्ली।  ध्रुव शौरी (66) और जांटी सिधू (57) की संयम से भरी बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को तमिलनाडु के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 212 रन बना लिये। अरूण जेटली स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय ललित यादव 33 और प्रांशु विजयरन चार रन बना कर खेल रहे थे। कोहरे और खराब रोशनी के कारण आज 14 ओवर का खेल बर्बाद हुआ। मौसम के मिजाज को भांपते हुये तमिलनाडु के कप्तान बाबा इंद्रजीत ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इसका टीम को लाभ भी हुआ जब पारी के तीसरे ओवर में लक्ष्मीनारायन विग्नेश ने अनुज रावत (तीन) और कप्तान यश धुल (शून्य) को चलता कर दिल्ली की हालत पतली कर दी। हालांकि बाद में क्रीज पर आये जांटी ने ध्रुव का बखूबी साथ देते हुये टीम के स्कोर को तीन अंको पर पहुंचाया। तमिलनाडु के विगनेश और संदीप वारियर ने दिल्ली के गिरे छह विकेटों में बराबर बराबर तीन विकेट बांट लिये हैं।

Leave a Reply