टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सिनेमा का समाज कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका : गोयल

नयी दिल्ली, 

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा है कि सिनेमा का समाज कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका है। श्री गोयल ने शनिवार को यहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर फ़िल्म डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (ओटीटी) ‘किक’ में आने वाली शृंखला ‘आदमी के 10 रंग’ की पहली कड़ी ‘कशिश’ के मुहूर्त कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि ‘महिला सशक्तिकरण’ को मज़बूत करने की दिशा में इस फ़िल्म की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।

सिनेमा का समाज कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका : गोयल
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ आफ इंडिया (यूएनआई) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिनेमा के लिए समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने का दायित्व निभाना ज़रूरी है। श्री त्रिपाठी ने कहा, “फ़िल्में हमें समाज से जोड़ती हैं। अपराध, प्रेम, नफ़रत, परिवार, अध्यात्म आदि हर क्षेत्र का प्रतिबिम्ब सिनेमा में दिखाई देता है इसलिए सिनेमा पर समाज का आइना बनकर उसे जागरूक करने का दायित्व बनता है।” डिजिटल फ़िल्म प्लेटफ़ॉर्म ( ओटीटी) ‘किक’ पर फ़िल्म निर्माण संस्था ‘मुस्कान मूवीज़ इंटरनेशनल’ की आने वाली फ़िल्म शृंखला ‘आदमी के 10 रंग’ की पहली कड़ी ‘कशिश’ में मनोज बख्शी, शिल्पा और डॉक्टर अशोक शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply