राजनाथ ने स्वीडन की कंपनियों से रक्षा गलियारों में निवेश करने को कहा
नयी दिल्ली,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीडन की कंपनियों से उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु में बनाये गये रक्षा गलियारों में निवेश करने को कहा है। श्री सिंह ने मंगलवार को सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मेन्यूफैक्चसर्स और स्वीडन के सुरक्षा तथा रक्षा उद्योग द्वारा रक्षा मंत्रालय रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वाधान में आयोजित वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में यह बात कही। स्वीडन के रक्षा मंत्री पीटर हल्टक्विस्ट , स्वीडन में भारत के राजदूत तन्मय लाल, भारत में स्वीडन के राजदूत के मोलिन तथा रक्षा सचिव डा अजय कुमार ने भी वेबिनार में हिस्सा लिया।
रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों तथा सुधार की प्रक्रियाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में घरेलू तथा अन्य देशों की जरूरत को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया ’ तथा ‘ मेक फॉर वर्ल्ड ’ दोनों है। रक्षा क्षेत्र का फोकस किफायती और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वीडन की कंपनियों को उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु के रक्षा गलियारों मे निवेश की पहल करनी चाहिए क्योंकि वहां की राज्य सरकारें निवेश के लिए अनेक प्रोत्साहन दे रही हैं और इन राज्यों में कुशल जनशक्ति भी मौजूद है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और स्वीडन के बीच रक्षा क्षेत्र में मजबूत भागीदारी की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर दोनों देशों की संस्थाओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा उद्योग सहयोग बढाने से संबंधित एक करार पर भी हस्ताक्षर किये गये।