राबड़ी के घर पर छापा विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास : प्रियंका
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है और उनके दबाव में यदि कोई नहीं आता है उन्हें सरकारी एजेंसियों के माध्यम से तंग किया जाता है। बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है लेकिन जब वे झुकने को तैयार नहीं होते हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है। अब यही बर्ताव बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और श्रीमती राबड़ी देवी के साथ भी हो रहा है। श्रीमती वाड्रा ने कहा , “जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ईडी-सीबीआई के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी और उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं। भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकारी एजेंसियों का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है और श्रीमती राबड़ी देवी के घर छापेमारी भी इसी का परिणाम है। यह पूछने पर किया क्या आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच परस्पर नूरा कुश्ती हो रही है लेकिन आम आदमी पार्टी नेता पर लगे मामले की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ विपक्ष को निशाना बना रही है और अपने लोगों को बचाकर दोहरा मापदंड अपना रही है। जब कर्नाटक की बात आती है तो एजेंसियां चुप हो जाती है लेकिन विपक्षी नेताओं के साथ दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई हो रही है। उनका कहना था कि जब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई तो आम आदमी पार्टी साथ नहीं आई।