टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

इम्फाल से ही शुरु होगी राहुल की यात्रा

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर की राजधानी इम्फाल के पैलेस ग्राउंड से शुरु करने की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद श्री गांधी निर्धारित तिथि पर इम्फाल से ही अपनी यात्रा शुरु करेंगे। कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने तथा संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इम्फाल के पैलेस ग्राउंड से 14 जनवरी को यात्रा शुरु करने की बराबर इजाजत मांगी जा रही है लेकिन प्रशासन ने इस मैदान में यात्रा के लिए आयोजन शुरु करने की इजाजत देने से मना कर दिया है।

उन्होंने इसे राजनीतिक से प्रेरित फैसला बताया लेकिन कहा कि यात्रा 14 जनवरी को शुरु होगी और मणिपुर की राजधानी इम्फाल से ही आरंभ होगी। यात्रा शुरु करने के लिए दूसरी जगह की तलाश का काम शुरु कर दिया गया है। उनका कहना था मणिपुर को लेकर इस यात्रा में कुछ भी विशेष नहीं है। यात्रा पूरब से पश्चिम की है इसलिए मणिपुर से शुरु कर महाराष्ट्र तक की यात्रा करने का फैसला लिया गया है।

कांग्रेस नेता यह बहुत बड़ी और बहुत सफल यात्रा होगी। यात्रा बहुत बड़े स्तर पर होगी जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग जुड़ेंगे। यह पूछने पर कि क्या पैलेस ग्राउंड से यात्रा शुरु करने की इजाजत राजनीतिक कारणों से नहीं दी जा रही हे तो उन्होंने कहा कि यही सच्चाई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर अलग से वेबसाइट शुरु की गई है और पम्पलेट जारी किया गया है जिसमें यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके अलावा इस यात्रा में न्याय योद्धा कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। न्याय योद्धा एक तरह के स्वयं सेवक होंगे और एक नम्बर पर मिस्ड काल देकर न्याय याद्धा बनने का कार्यक्रम तय किया गया है।

Leave a Reply