टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

राहुल कल मणिपुर के थोबल जिले से शुरु करेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा

इम्फाल।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल की बजाय राज्य के थौबल ज़िले के ऐतिहासिक खोंगजोंग से शुरु होगी। कांग्रेस ने श्री गांधी के नेतृत्व में यहां हप्ता कांगजेइबुंग पैलेस मैदान से यात्रा शुरू करने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए सीमित लोगों के साथ यात्रा शुरू करने की अनुमति दी तो कांग्रेस ने इंफाल की बजाय राज्य के थौबल ज़िले से यात्रा शुरु करने का निर्णय लिया।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यात्रा की पूर्व संध्या पर आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गांधी की यात्रा के लिए भले ही इंफाल से अनुमति नहीं दी गई लेकिन यात्रा रविवार को मणिपुर से ही शुरु होगी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे मणिपुर के थोबल ज़िले से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के सामने मौजूद तानाशाही, ध्रुवीकरण तथा आर्थिक असमानता को बढ़ाने तथा लोकतंत्र को ‘एकतंत्र’ में बदलने की नीतियों के खिलाफ शुरू की जा रही है। न्याय यात्रा पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में 11 दिन तक रहेगी और यात्रा में दौरान श्री गांधी हर दिन एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री रमेश ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान देश की जनता ने अन्याय सहन किया है और अब अमृत काल के सुनहरे सपने दिखाकर एक दशक के अन्याय को नजर अंदाज करने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना था कि इसी अन्याय के खिलाफ देश के लोगों को जोड़ने के लिए श्री गांधी के नेतृत्व में शुरु की जा रही न्याय यात्रा 66 दिन तक चलेगी और इस दौरान 6200 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी।