टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

राघव चड्ढा ने ईडी की जांच में नाम आने की खबर को गलत बताया

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में उनका नाम आने की खबर सरासर गलत और राजनीति से प्रेरित है। चड्ढा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुबह से न्यूज चैनलों, बेवसाइट या अखबारों के माध्यम से जो भी न्यूज रिपोर्ट की जा रही है वह पूरी तरह गलत और प्रेरित है। पूरी तरह से तथ्यहीन और गलत खबर दिखाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका नाम ईडी की किसी भी शिकायत में आरोपी या संदिग्ध व्यक्ति के तौर पर कहीं नहीं है। इसके बावजूद सुबह से न्यूज चैनलों के जरिए पूरे देशभर में प्रचार किया जा रहा कि ईडी ने चार्जशीट में आरोपी के तौर पर उनका नाम शामिल कर कोर्ट में दायर किया है। यह पूरी तरह गलत है।

उन्होंने कहा कि सुबह से जो खबरें दिखाई जा रही हैं, वो सरासर झूठी और बेबुनियाद हैं। ईडी के किसी भी जांच में आज तक उनाम आरोपी, संदिग्ध व्यक्ति या गवाह के रूप कहीं पर नहीं लिखा गया है। न्यूज चैनलों, वेबसाइट और अखबारों द्वारा प्रकाशित या दिखाई जा रही खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है। सार्वजनिक जीवन में एक इंसान की छवि बहुत मेहनत, जद्दोजहद और खून-पसीने से बनती है। कई मीडिया घरानों ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने उन मीडिया घरानों से छापी गई गलत खबर को वापस लेकर सही खबर छापने का आग्रह किया है।

आप नेता ने कहा , “ पिछले एक साल से चल रही जांच पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। इसका मकसद केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करना है। आज भाजपा मेरी छवि को इसलिए नुकसान पहुंचाने की कोशिशें कर रही है, क्योंकि मैं अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़ती जा रही है।”

Leave a Reply