टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

राघव चड्ढा ने मणिपुर को लेकर भाजपा पर बोला हमला

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए गुरुवार को कहा कि दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के वीडियो ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। चड्ढा ने को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल सभी दल मणिपुर हिंसा पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक में भाग लेने वाले 38 दलों में से कम से कम 10 दल पूर्वोत्तर से थे या उनकी वहां मौजूदगी थी, लेकिन उनमें से किसी ने भी मणिपुर हिंसा का मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने मणिपुर में गंभीर स्थिति को स्वीकार करने में विफल रहने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि सीमावर्ती राज्य के रूप में महत्व के बावजूद मणिपुर की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब दोगुना विनाश, दोगुनी क्रूरता और दोगुना शोषण है।

Leave a Reply