अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कतर, मिस्र ने गाजा में युद्धविराम प्रयासों को जारी रखने का लिया संकल्प

काहिरा।  कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने कहा कि कतर और मिस्र भ्रम एवं विघटनकारी प्रयासों के बावजूद गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मिस्र के उत्तरी तट पर स्थित न्यू अलामीन शहर में मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्ती के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को श्री अल-थानी ने कहा कि दोनों देश गाजा में लोगों के खिलाफ नरसंहार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “वर्तमान स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है क्योंकि कई महीनों से चल रहे संघर्ष के दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि युद्ध विराम और बंधकों एवं कैदियों की रिहाई के लिए आम सहमति बनाने के उद्देश्य से कई दिनों तक गहन संपर्क होने के बावजूद कतर और मिस्र द्वारा अमेरिका के साथ मिलकर किए गए संयुक्त प्रयासों को इजरायल ने नजरअंदाज कर दिया।

कतर और मिस्र की मध्यस्थता से लाए गए उस प्रस्ताव पर इजरायल द्वारा औपचारिक रूप से प्रतिक्रिया न देने के बाद वार्ता रुकी हुई है जिसका पिछले सप्ताह हमास ने समर्थन किया था। श्री अब्देलत्ती ने फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने के किसी भी प्रयास को मिस्र द्वारा अस्वीकार किये जाने की बात दोहराते हुए कहा कि काहिरा, गाजा में अकाल एवं सामूहिक हत्याओं को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने के लिए यूरोपीय साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है।
उन्होंने कहा, “पीछे हटने की कोई गुंजाइश नहीं है। गाजा में युद्धविराम के प्रयास जारी रहेंगे। हम विभिन्न माध्यमों से अमेरिका और इजरायली पक्षों के साथ बातचीत जारी रखेंगे।