टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पीडब्ल्यू ने ‘ज़ाइलेम लर्निंग’ के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा

नयी दिल्ली।  फिज़िक्स वाला (पीडब्ल्यू ) ने गुरुवार को दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए ‘ज़ाइलेम लर्निंग’ के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की। ज़ाइलेम लर्निंग एक शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय केरल में है। पिछले दो वर्षों में केरल में सबसे बड़ी ऑनलाइन और हाइब्रिड कंपनी को एमबीबीएस स्नातक डॉ. अनंथू (26) ने स्थापित की है। इस सहयोग का उद्देश्य दक्षिण भारत के विद्यार्थी को सीखने का एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करना है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से दक्षिण भारत में जेईई, नीट, पीएससी टेस्ट की महत्वाकांक्षा रखने वाले विद्यार्थिंयों को सीखने का एक मार्ग प्रशस्त होगा। वर्तमान में ज़ाइलेम लर्निंग पर करीब 30 लाख से अधिक विद्य़ार्थी निशुल्क कक्षाएं प्राप्त कर रहे हैं।

पीडब्ल्यू के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईओ) अलख पांडे ने कहा, “ज़ाइलेम लर्निंग के साथ इस भागीदारी से मैं बहुत उत्साहित और गर्व महसूस कर रहा हूँ। यह सभी के लिए ना सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के हमारे साझा दृष्टिकोण के अनुकूल है, बल्कि यह भागीदारी हमें दक्षिण भारत में अग्रणी शैक्षणिक प्लेटफॉर्म बनने के हमारे रणनीतिक लक्ष्य के और करीब लेकर जाती है। पड़ोसी राज्यों में अनूठे “हाइब्रिड लर्निंग के ज़ाइलेम मॉडल” को फैलाने के लिए तीन वर्षों में हम पांच सौ करोड़ रुपए निवेश करेंगे।