टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

42 वर्ष के हुये पुलकित सम्राट

मुंबई।  बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता पुलकित सम्राट आज 42 वर्ष के हो गये। 29 दिसंबर 1983 को दिल्ली में जन्में पुलकित सम्राट बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखा करते थे। अभिनेता बनने की ख्वाहिश लिये पुलकित वर्ष 2005 में मायानगरी मुंबई आ गये। वर्ष 2006 से 2007 तक, पुलकित सम्राट लोकप्रिय टेलीविजन श्रृंखला क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दिखाई दिए। बॉलीवुड में पुलकित ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से की हालांकि यह फिल्म असफल रही। वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘फुकरे’, पुलकित सम्राट के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुयी। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म फुकरे में ‘हनी’ के रूप में पुलकित सम्राट की परफॉर्मेंस हाल के हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार कॉमिक किरदारों में गिनी जाती है। उनकी कॉमेडी सिर्फ हास्य तक सीमित नहीं थी, बल्कि उसमें किरदार की स्वैग, दोस्ती और भावनात्मक गहराई भी साफ झलकती थी। यह अभिनय निभाया हुआ नहीं, बल्कि जिया हुआ महसूस हुआ और यही वजह है कि फुकरे फ्रैंचाइज़ आज भी दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है। इस फिल्म के बाद पुलकित को सलमान खान स्टारर फिल्म ‘जय हो’ में भी काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में पुलकित ने काफी अहम किरदार निभाया। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही तो उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला।

वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म ‘सनम रे’ पुलकित सम्राट के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुयी। ‘सनम रे’ में पुलकित ने एक नरम, आत्ममंथन से भरे किरदार को अपनाया। आकाश के रूप में उन्होंने भावनाओं को संयमित ढंग से पेश किया, जहाँ प्रेम, तकरार और तड़प बिना किसी अतिशयोक्ति के उभरकर आई। उनकी इस भूमिका ने साबित किया कि वे बिना ज़रूरत से ज़्यादा नाटकीय हुए भी एक रोमांटिक कहानी को मजबूती से संभाल सकते हैं। वर्ष 2017 में पुलकित ने सुपरहिट फिल्म ‘फुकरे’ के सीक्वल फुकरे रिर्टन्स में काम किया। वर्ष 2019 में प्रदर्शित फिल्म पागलपंती में, पुलकित ने पूरी तरह से अलग हास्य शैली को अपनाया। चंदू के रूप में उन्होंने ऊर्जा और हास्य से भरा प्रदर्शन किया। वर्ष 2020 में प्रदर्शित फिल्म ‘तैश’ पुलकित के करियर में एक अहम मोड़ साबित हुई। गुस्से, वफादारी और अधूरे दर्द से भरी इस दुनिया में उनका अभिनय आक्रामक होने की बजाय नियंत्रित रहा। उनके इस भावनात्मक किरदार ने दर्शाया कि पुलकित अब गहरे और नैतिक रूप से जटिल किरदारों में भी पूरी तरह सहज हैं।

वर्ष 2023 में पुलकित ने सुपरहिट फिल्म ‘फुकरे 3’ में कम किया। ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ की कमाई की है। वर्ष 2023 में रिलीज वेबसीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में भी पुलकित के अभिनय को सराहना मिली। पुलकित सम्राट ने वर्ष 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी की। वर्ष 2015 में यह जोड़ी टूट गयी। वर्ष 2024 में पुलकित सम्राट ने अभिनेत्री कृति खरबंदा से शादी कर ली। इस जोड़ी ने वीरे की वेडिंग, पागलपंती और तैश जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
16 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘राहु केतु’ के साथ पुलकित फैंटेसी जॉनर में कदम रख रहे हैं। यहाँ उन्होंने अतिनाटकीयता के बजाय भावनात्मक सच्चाई पर भरोसा किया है, जिससे फिल्म की कल्पनात्मक दुनिया स्वाभाविक रूप से सामने आती है। यह फिल्म उनकी अनकन्वेंशनल कहानियों के प्रति खुली सोच और अनुकूलन क्षमता को दर्शाती है। अगले साल रिलीज़ होने वाली ‘ग्लोरी’ में पुलकित, एक यथार्थवादी माहौल में नज़र आएंगे, जहाँ संवाद से ज़्यादा खामोशी और संयम बोलता है। इस बात का पूरा यकीन है कि यह भूमिका न सिर्फ उनके अभिनय में आई परिपक्वता को दर्शाएगी, बल्कि चरित्र-प्रधान, सूक्ष्म कहानी कहने की ओर उनके बढ़ते झुकाव को भी और मजबूत करेगी।