टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

गुजरात में केजरीवाल के हिन्दू विरोधी होने का प्रचार

नयी दिल्ली।  दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के हिन्दू विरोधी बयानों पर गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घिर गये हैं और चारों तरफ उनके हिन्दू विरोधी होने का प्रचार जोर पकड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें गुजरात के विभिन्न शहरों में श्री केजरीवाल के मुस्लिम टोपी एवं कंधे पर चौखाने वाली तौलिया पहने चित्र काले बैकग्राउंड के साथ पोस्टर एवं कटआउट लगाये गये हैं और उनमें गुजराती में श्री केजरीवाल को उद्धृत करके लिखा है, “मैं हिन्दू धर्म को पागलपन मानता हूं।” और “मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम, श्रीकृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा, न ही उनकी पूजा करूंगा। बताया गया है कि इससे गुजरात में श्री केजरीवाल की छवि को आघात पहुंचा है और आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की संभावनाओं को भी क्षति हो सकती है।


दरअसल विजयादशमी के दिन दिल्ली के करोलबाग स्थित अम्बेडकर भवन में श्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। वीडियो में बौद्ध संत लोगों को शपथ दिला रहे हैं। जिस वक्त यह शपथ दिलाई जा रही थी उस वक्त मंच पर राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे। जो शपथ दिलाई गई, उसमें… मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा। और ना ही उनकी पूजा करूंगा। मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा और ना ही उनकी कभी पूजा करूंगा। मैं गौरी गणपति आदि हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को नहीं मानूंगा और ना ही उनकी पूजा करूंगा .. शामिल था। इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और दिल्ली के मंत्री श्री गौतम भाजपा के निशाने पर आ गये। भाजपा के नेताओं की ओर से ट्वीट कर उन पर निशाना साधा गया है। बताया यह भी गया है कि श्री केजरीवाल खुद श्री गौतम के बयानों से नाराज़ हैं।