खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को दी बधाई

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि से लाखों के लिए प्रेरणा होगी। श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है। उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा, “टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है। उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रा खेला। उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही वह सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गये।