उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

प्रल्हाद जोशी ने अखिलेश यादव की टिप्पणी की निंदा की

नयी दिल्ली, 

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी विवादास्पद टिप्पणी की संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने निंदा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को लेकर ऐसा भद्दा और क्रूर बयान श्री यादव की दूषित मानसिकता को दर्शाता है। श्री जोशी ने सोमवार को श्री यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया और कार सेवकों पर गोलियां चलाईं, वे अब डरे और घबराए हुए है इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्ना और औरंगजेब की मानसिकता रखते हैं।


उन्होंने कहा कि यह वही मानसिकता है जिसने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। यह औरंगजेब की मानसिकता है जिसने काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि श्री यादव उत्तर प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से ही हार का डर पाल चुके हैं। श्री मालवीय ने कहा, “श्री यादव चुनाव में अपनी हार देख रहे हैं और अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने आज वाराणसी में नए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री यादव ने पर तंज कसते हुए बयान दिया कि अंतिम समय मे लोग बनारस ही रहने आते हैं।

Leave a Reply