अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में बिजली आपूर्ति बाधितः आईएईए

कीव।  यूक्रेन स्थित ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक बार फिर बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। अंतरष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने शनिवार को बताया कि ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र से बिजली आपूर्ति बाधित है लेकिन रिजर्व लाईन के जरिए ग्रिड को बिजली की आपूर्ति की जा रही है। संयंत्र में तैनात एजेंसी के विशेषज्ञों को यूक्रेन के कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र की चौथी और अभी भी चालू अंतिम 750-किलोवोल्ट बिजली लाइन ठप हो गयी है। इसी तरह की घटना पिछले हफ्ते प्लांट पर गोलाबारी के बीच हुई थी। आईएईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक संयंत्र की तीन अन्य मुख्य बाहरी बिजली लाइनें रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण पहले से ही बंद हैं। उन्होंने बताया कि संयंत्र अब एक रिजर्व लाइन पर निर्भर है, जो बाहरी ग्रिड को बिजली पहुंचाने के लिए इसे पास के थर्मल पावर प्लांट से जोड़ता है। रिजर्व लाइन जरूरत पड़ने पर प्लांट को बैकअप पावर भी दे सकती है। इसके साथ ही आईएईए ने बताया कि ज़ापोरिज्जिया संयंत्र के छह रिएक्टरों में से केवल एक ही संचालन में है ।

Leave a Reply