पूजा रानी सहित नौ भारतीय मुक्केबाज फाइनल में
नयी दिल्ली,
एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) स्पेन के कास्टेलेन में चल रहे बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के चौथे दिन पनामा की प्रतिद्वंद्वदी को हरा कर फाइनल में पहुंच गईं। इसी के साथ छह पुरुष सहित कुल नौ भारतीय मुक्केबाज फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा ने शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन पनामा की एथेना बायलॉन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उनके अलावा जास्मिन (57 किग्रा) और सिमरनजीत (60 किग्रा) ने भी फाइनल में जगह बनाई है। अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूनार्मेंट खेल रहीं जास्मिन ने सेमीफाइनल में इटली की सिरिने चाराबी को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां स्वर्ण पदक के लिए उनका सामना यूरोपियन चैंपियन एर्मा टेस्टा से होगा।
इस बीच पुरुष वर्ग में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), मनीष कौशिक, विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) फाइनल में पहुंचे, हालांकि छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम (51 किग्रा) अमेरिका की वर्जिनिया फुच्स से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।