तातरस्तान आपातकाल मंत्रालय ने विमान हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की
मॉस्को,
रूस के तातरस्तान में रविवार तड़के एक विमान हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है। इस हादसे में सात अन्य लोग भी घायल हुए थे। इस विमान ने मेंजेलिंस्क क्षेत्र से उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही यह दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि इस विमान में 20 पैराशूटधारी तथा दो विमान कर्मचारी सवार थे और विमान हादसे में 15 लोग मारे गए हैं तथा सात को बचा लिया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि विमान हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही राहत एवं बचाव दलों को मौके पर भेज दिया गया था और इस कार्य में 50 राहत कर्मचारी अपने 17 मशीनी उपकरणों की मदद से राहत तथा बचाव अभियान में जुट गए थे। यह विमान तीनों सेनाओं से संबद्व समिति(डीओएसएएएफ) के स्वामित्व में था और उसका कहना है कि प्रथम द्वष्टया क्षमता से अधिक यात्री होने की वजह से यह हादसा हुआ है।