अमेरिकी कंपनियों को भारतीयों की निजता का ध्यान रखना होगा: पीयूष
नयी दिल्ली ,
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा है कि अमेरिकी कंपनियों को भारतीयों की निजता का ध्यान रखना होगा। श्री गोयल ने बुधवार देर शाम भारत – अमेरिका कारोबार परिषद की बैठक को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के आपकी निवेश व्यापारिक संबंध बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इनमें अभी विस्तार की व्यापक गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में आपसी व्यापार के लिए 1000 अरब डालर का लक्ष्य तय किया है जिसे दोनों देशों के आपसी सहयोग से हासिल कर लिया जाएगा।
श्री गोयल ने अमेरिकी कंपनियों से भारत में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि डिजिटल क्षेत्र में दोनों देश सहयोग कर सकते हैं, लेकिन अमेरिकी कंपनियों को भारतीयों की निजता का ध्यान रखना होगा। उनके निजी डेटा को संरक्षित करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के पूरक हैं, अमेरिका के पास प्रौद्योगिकी नवाचार और वित्त है जबकि भारत के पास एक बड़ा बाजार है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारतीय किसानों को और भारतीयों को निम्न गुणवत्ता के उत्पादों से बचाना है। उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल विकासशील देश है और अमेरिकी कंपनियों को अपने उत्पादों के मूल्यों पर ध्यान देना होगा। भारतीय अर्थव्यवस्था में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो हाल ही में गरीबी की रेखा से बाहर आये, हैं।