खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पिक का नाबाद अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 142 रन बनाए

चेन्नई।  कप्तान ऑलिवर पिक के (नाबाद 62) की अर्धशतकीय और ली यंग के (नाबाद 45) रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने चार दिवसीय दूसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को पहली पारी में दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 142 रन बना लिए है। इससे पहले हरवंश पंगालिया (117) की शतकीय और नित्या पांडे (94), केपी कार्तिकेय (71), निखिल कुमार (61) कप्तान सोहम पटवर्धन (63) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की अंडर-19 टीम ने 492 का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल पांच रन के स्कोर पर मोहम्मद एनान ने रिले किंग्सेल (चार) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। अनमोलजीत सिंह ने साइमन बज को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। बज ने पांच रन बनाए। इसके बाद 15वें ओवर में स्टीवन होगन को मोहम्मद एनान ने बोल्ड आउट कर तीसरा झटका दिया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 42 रन था। बाद में कप्तान पिक ने यंग के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और खेल समाप्ति तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 142 पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑलिवर पिक के (नाबाद 62) और ली यंग के (नाबाद 45) क्रीज पर थे।

भारत की ओर से मोहम्मद एनान ने 12 ओवी में 27 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अनमोलजीत सिंह ने 11 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया। आज यहां चेपक स्टेडियम में भारतीय टीम ने कल के पांच विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में तीन रन का इजाफा हुआ था कि ओली पैटरसन ने कप्तान सोहम पटवर्धन (63) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोहम्मद एनान (26), समर्थ नागराज (20), चेतन शर्मा (शून्य) पर आउट हुये। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये हरवंश पंगालिया शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 143 गेंदों में सात चौके और छह छक्के लगाते हुए (117) रनों की पारी खेली। अनमोलजीत सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय अंडर-19 टीम ने 133.3 ओवर में 492 रन बनाये।

इससे पहले कल भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल चार रन के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी (3) आउट होकर वापस पैवेलियन लौट गए। वैभव को होकेस्ट्रा ने ली यंग के हाथों आउट करा ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विहान मल्होत्रा एवं नित्या पांड्या ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। मल्होत्रा (10) को रामकुमार ने बोल्ड आउट कर दिया।

इसके बाद नित्या पंड्या और केपी कार्तिकेय ने तीसरे विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की। इस दौरान नित्या पंड्या (94) शतक से चूक गए। पांड्या को होकेस्ट्रा ने रानाल्डो के हाथों कैच आउट कराया। केपी कार्तिकेय ने 71 रन बनाए। उन्हें होवे ने ओ’कॉनर के हाथों कैच आउट कराया। पांचवें विकेट के रुप में निखिल कुमार (61) रन बनाकर आउट हुए। निखिल को पैटरसन ने होवे के हाथों कैच आउट कराया। दो मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। ऑस्ट्रेलिया की ओर हेरी होकेस्ट्रा, ओली पैटरसन, क्रिश्चन होवे और लैकलन रानाल्डो ने दो-दो विकेट लिए जबकि विश्वास रामकुमार और रिले किंग्सेल को एक-एक विकेट मिला।