खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भारतीय टीम में शामिल हुए फ़िज़ियो कमलेश जैन

नयी दिल्ली।  कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व फिज़ियो कमलेश जैन सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए। करीब 10 साल तक नाइट राइडर्स के साथ रह चुके जैन को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नितिन पटेल की जगह नियुक्त किया था। पटेल बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शामिल हो गये हैं। क्रिकबज़ के अनुसार, बीसीसीआई सूत्रों ने जैन की नियुक्ति की पुष्टी की है। चेन्नई से आने वाले फिज़ियो सोमवार को नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखे गये थे, जहां भारतीय टीम ने करीब तीन घंटे तक नौ जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले मैच के लिये अभ्यास किया।

Leave a Reply