टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पीएफसी ने जल विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु ऋण देने के लिए एनएचपीसी के साथ किया समझौता

नयी दिल्ली,

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने जल विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु ऋण देने के लिए एनएचपीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। एनएचपीसी, एक शेड्यूल-मिनीरत्न श्रेणी-1 कंपनी है, जो देश में जल विद्युत शक्ति के निर्माण में सक्रिय है। यह सौर और पवन उर्जा के निर्माण क्षेत्र में भी सक्रिय है। इसके अलावा कंपनी जल विद्युत परियोजना एवं नव्यकरणी उर्जा परियोजनाओं के लिए परामर्श सेवाएं भी प्रदान करती है।

REC, PFC sign pact to finance 600-megawatt hydropower project in Bhutan |  Business Standard News
पीएफसी के सूत्रों के मुताबिक इस समझौते से दोनों कंपनियों के बीच लम्बी साझेदारी सुनिश्चित होगी और एक परिवर्तनकारी अवसर सामने आयेगा। यह साझेदारी ज्ञान एवं तकनीक के स्थानान्तरण को बढ़ावा देने तथा देश में स्थायी विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

Leave a Reply