टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से विभिन्न क्षेत्रों को मिलेगी मदद: मोदी

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के लिए हमेशा जनता पहले रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ हमारे लिए जनता हमेशा पहले रही है। आज का फैसला विशेषकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इससे हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी और उनका जीवन और आसान होगा। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत लिये गये घरेलू गैस कनेक्शन वाले सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा पर कहा, “ उज्जवला ने करोड़ों भारतीयों, विशेषकर महिलाओं की मदद की है। इस पर सब्सिडी देने की आज की घोषणा से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के उत्पाद शुल्क में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करेगी। उन्होंने बताया कि इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में सात रुपये प्रति लीटर की कमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को प्रति वर्ष एक लाख करोड़ रुपये की राजस्व हानि होगी।

Leave a Reply