अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पेरू के प्रधानमंत्री पिंटो ने दिया इस्तीफा

लीमा, 

पेरू के प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर पिंटो ने घरेलू हिंसा के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिंटो कुछ समय पहले ही पेरू के प्रधानमंत्री बने थे और अब उन्होंने राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पेरू के आरपीपी रेडियो ने शनिवार को पिंटो के हवाले से कहा, “मैं आपको यह बताने आया हूं कि मैं हार स्वीकार करता हूं। आरपीपी रेडियो के अनुसार श्री पिंटो ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति कैस्टिलो को सौंप दिया है। श्री पिंटो ने कथित तौर पर उन लोगों पर मुकदमा चलाने की योजना बनाई है, जिन्होंने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगा रहे थे।


पिंटो एक फरवरी को ही पेरू के नए प्रधान मंत्री बने थे। पिंटो के पद ग्रहण करने के एक दिन बाद, मीडिया रिपोर्टें सामने आईं कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे और 2016 में उनकी पत्नी और बेटी द्वारा घरेलू हिंसा के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पिंटो ने सभी आरोपों से इनकार किया है।