टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दो पारिवारिक पेंशन पाने वाले बच्चों की पेंशन राशि की अधिकतम सीमा बढी

नयी दिल्ली ,

रक्षा मंत्रालय ने मां और पिता दोनों के नाम पर पारिवारिक पेंशन पाने वाले बच्चों के लिए इसकी सीमा बढाने का निर्णय लिया है। सशस्त्र सेनाओं के कर्मचारियों के मामले में यह निर्णय 01 जनवरी 2016 से लागू होगा। मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी वक्तव्य में कहा गया है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद सरकार में अधिकतम वेतन 2 लाख 50 हजार रूपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग ने मां और पिता दोनों की ओर से दो पारिवारिक पेंशन पाने वाले बच्चों के लिए अधिकतम सीमा बढाने का निर्णय लिया है।


नये निर्णय के अनुसार बढी हुई दर पर सामान्य पारिवारिक पेंशन यानी अधिकतम वेतन ढाई लाख का पचास प्रतिशत पेंशन के रूप में पाने वालों को अधिकतम एक लाख 25 हजार रूपये तथा अधिकतम वेतन ढाई लाख रूपये का 30 प्रतिशत हिस्सा पेंशन के रूप में पाने वाले को अधिकतम 75 हजार रूपये पेंशन के मिलेंगे। वक्तव्य में कहा गया है कि यह आदेश आज ही जारी किया गया है लेकिन सशस्त्र सेनाओं के कर्मचारियों के लिए यह एक जनवरी 2016 से ही लागू होगा।

Leave a Reply