टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

पवन सिंह ने पूरी की फ़िल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग

मुंबई, 

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत फ़िल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग पूरी कर ली है। पवन सिंह फिल्म की शूटिंग एक महीने से उत्तर प्रदेश के जौनपुर समेत लखनऊ के विभिन्न लोकेशनो में कर रहे थे। उन्होंने अपनी इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग पहली शेड्यूल में ही पूरी कर ली है। वी प्रांजल फिल्म्स क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सत्यजीत राय औऱ बिपुल राय है जबकि फ़िल्म के निर्देशक देवन्द्र तिवारी है। फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में पवन सिंह के साथ रवि किशन भी दमदार रोल में नज़र आयेंगे।
पवन सिंह ने पूरी की फ़िल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग Pawan Singh finishes  shooting for 'Mera Bharat Mahan'
निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने कहा, “मेरे लिए पवन सिंह काफी लकी है उनके साथ निर्देशन की यह मेरी दूसरी फिल्म है। यह फ़िल्म बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है, जिसे दर्शक और भी पसंद करेंगे। फ़िल्म में एक बढ़कर एक गाने और दृश्य फ़िल्माये गये है जो किसी बॉलीवुड से कम नही है।” गौरतलब है कि देश भक्ति से ओत प्रोत फिल्म पवन सिंह डबल शेड्स में दिखाई देंगे। फ़िल्म में भोजपुरी के तीन खूबसूरत अभिनेत्री अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य और गरिमा परिहार भी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगी। रविकिशन का मानना है यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको पसंद आयेंगी। लीक से हटकर इस फ़िल्म का निर्माण बड़े लेवल से किया गया है। फिल्म में अवकाश यादव,संजीव सिद्धार्थ,कमला किशन,संतोष पहलवान,धामा वर्मा,संजय वर्मा,अनूप लोटा,संजीव मिश्रा,ज्योति कलश एवं अन्य है।

Leave a Reply