खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ओलंपिक विजेता हॉकी टीम में पंजाब के खिलाड़ियों को दिया जाएगा ढाई करोड़:परगट सिंह

अमृतसर, 

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में पंजाब से संबंधिक प्रत्येक खिलाड़ी को पंजाब सरकार ने 2.51 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा ओलम्पिक खेल के महिला हाकी मुकाबलों में चौथे स्थान पर आकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की दो पंजाबी खिलाड़ियों गुरजीत कौर और रीना खोखर और अथलैटिकस के डिस्कस फ़ाईनल मुकाबलो में छठा स्थान हासिल करने वाली कमलप्रीत कौर को 50 -50 लाख रुपए के साथ सम्मानित किया जायेगा। हॉकी टीम का अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुँचने पर विधायक और हाकी पंजाब के महासचिव परगट सिंह, विधायक सुनील दत्ती, मेयर नगर निगम करमजीत सिंह रिंटू तथा डिप्टी कमिशनर गुरप्रीत सिंह खेहरा ने स्वागत किया गया।

Indian Hockey Team: Members Of Indian Hockey Team Reaches Punjab, Takes  Blessings At Golden Temple | Indian Hockey Team: पंजाब पहुंचें हॉकी टीम के  खिलाड़ियों का ढोल नगाड़ों से हुआ वेलकम, अमृतसर
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए परगट सिंह ने कहा कि 41 वर्षों के बाद हाकी में मैडल जीत कर खिलाड़ियों ने हमारे देश का मान बढ़ाया है और पूरी दुनिया में देश का नाम ऊँचा हुआ है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से प्रत्येक हाकी खिलाड़ी को 2.51 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है और ओलम्पिक खेल के महिला हाकी मुकाबलों में चौथे स्थान पर आकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की दो पंजाबी खिलाड़ियों गुरजीत कौर और रीना खोखर और अथलैटिकस के डिस्कस फ़ाईनल मुकाबलो में छठा स्थान हासिल करने वाली कमलप्रीत कौर को 50 -50 लाख रुपए के साथ सनमानत किया जायेगा। उन्होने बताया कि ओलम्पिक खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के दूसरे खिलाड़ियों मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर, निशानेबाज़ अंजुम मौदगिल और अंगदवीर सिंह और एथलीट तेजिन्दर पाल सिंह तूर और गुरप्रीत सिंह और पैरालम्पिक में हिस्सा लेने जा रही बैडमिंटन खिलाडी पलक कोहली को 21 -21 लाख रुपए के साथ सम्मानित किया जायेगा।