प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित सैंकड़ों नेता अलग-अलग जिलों में हुए गिरफ्तार
लखनऊ,
किसान विरोधी काले कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर मोदी सरकार द्वारा बनाये गये किसान विरोधी तीन काले कानून के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तहत हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता जिलो-जिलों में सड़कों पर उतरे जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में विधानसभा की ओर कूच कर रहे हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को परिवर्तन चैाक पर योगी सरकार के इशारे पर भारी पुलिस बल द्वारा जबरिया गिरफ्तार कर लिया गया और बसों में भरकर इको गार्डेन ले गये। देर सायं उन्हें रिहा किया गया। कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह को परिवर्तन चैाक पहुंचने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गयी जहां देर सायं रिहा किया गया।
परिवर्तन चैाक पर लखीमपुर, कानपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, रायबरेली, अमेठी आदि जनपदों से हजारों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि भाजपा द्वारा बनाये गये नये तीन कृषि कानून देश के अन्नदाता को बदहाली पर पहुंचाने वाला है। नये कानून में कृषि उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का जिक्र न होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि सरकार ने कृषि व्यवस्था को पूरी तरह से कार्पोरेट और पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है। इससे देश की कृषि व्यवस्था जिसमें 86.4 प्रतिशत किसान जिसकी जोत 2 एकड़ से कम है वह नई प्रतिस्पर्धात्मक व्यवस्था से बाहर हो जायेगा और किसान अधिकार विहीन हो जाएगा उसकी हैसियत मात्र एक मजदूर की हो जाएगी। तीनों नये कृषि कानूनों में एम0एस0पी0 का जिक्र न किये जाने से सरकारी अनाज मंडिया, सब्जी तथा फल मंडिया समाप्त हो जायेंगीं जिसकी वजह से किसान पूंजीपतियों द्वारा तय किये गये मूल्य पर अपने उत्पादित फसल को बेंचने के लिए बाध्य हो जाएगा। अनाज मण्डी, सब्जी व फल मण्डी खत्म करने से कृषि उपज व्यवस्था पूरी तरीके से नष्ट हो जाएगी और पूंजीपतियों को फायदा हेागा। आवश्यक वस्तु अधिनियम की सूची से अनाज, दालें, खाद्य तेल, आलू, प्याज आदि बुनियादी चीजों को बाहर करने से कारोबारी जमा खोरी करना शुरू कर देंगे, कीमतों में अस्थिरता आ जायेगी और देश में कालाबाजारी बढ़ जाएगी जिसका खामियाजा देश की बेहाल परेशान जनता और किसान को भुगतना पड़ेगा, जिसे
कंाग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों के लिए शुरू से ही संघर्ष करती रही है और जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक चुप नहीं बैठेगी और सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
पुलिस के घेरे को धता बताकर परिवर्तन चैाक पहुंचे अजय कुमार लल्लू, हजारों कार्यकर्ताओं
श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार इस आन्दोलन से इतना भयभीत है कि कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में रात से ही नजरबंद कर दिया गया और भारी पुलिस का पहरा लगा दिया है। वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उनके घरों में नजरबंद किया गया। पुलिस द्वारा कांग्रेसजनों को जगह-जगह पर रोके जाने के तहत बाराबंकी मोड़ पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव को लगभग डेढ़ घण्टे पुलिस ने हिरासत में रखा। जिला कांग्रेस लखनऊ के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी केा उनके घर पर नजरबंद किया गया। श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री हरनाम सिंह चैहान, श्री शैलेन्द्र तिवारी केा उनके घरों में नजरबंद किया गया। झांसी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य एवं शहर अध्यक्ष श्री अरविन्द वशिष्ट को उनके घरों में नजरबंद किया गया। रायबरेली में श्री अशोक सिंह को उनके घर पर नजरबंद किया गया।
परिवर्तन चैाक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में गिरफ्तार होने वालों में प्रमुख रूप से अ0भा0 कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री नदीम जावेद, विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री सोहेल अख्तर अंसारी, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री संजीव दरियाबादी, पूर्व विधायक श्री अमरीश पाण्डेय, लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैाहान, श्री अनिल यादव, श्री ललन कुमार, श्री तरूण पटेल, श्री मनोज यादव, श्रीमती ममता चैाधरी, श्रीमती प्रतिभा अटल पाल, श्री मनोज तिवारी, श्री विवेकानन्द पाठक, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री शाहनवाज आलम, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री दिलप्रीत सिंह, श्री आलोक सिंह रैकवार, श्री ज्ञानेश शुक्ला, डा0 रेहान अहमद खान, श्री सुबोध श्रीवास्तव, डा0 शहजाद आलम, श्री आर0बी0 सिंह, श्री रईस अहमद, श्री शाहिद अली, श्री रेहान कुरैशी, श्री योगेश्वर सिंह, श्री हारून, श्री परवीन सिन्हा, श्री योगेन्द्र सिंह नेगी, श्री श्री सत्या पटेल, श्री अमानुर्रहमान एड0, श्री मनोज तिवारी, श्री अंजनी शुक्ला पिण्टू, मो0 इरफान एड., श्री अजय वर्मा, श्री माता प्रसाद नेता, श्री के0के0 शुक्ला, सै0 हसन अब्बास, मो0 शुएब चांद, मो0 शफीक, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री शिव कुमार गुप्ता, श्री रामपाल यादव, श्री अशोक उपाध्याय, मो0 शब्बीर हाशमी, श्री राम लखन वर्मा, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री बसंत लाल गुप्ता, श्री रोशन यादव, श्री सुरेन्द्र सक्सेना एड., श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री सुनील पाल, श्री हरिओम अवस्थी, श्री फैय्याज, श्री इरफान शेख, श्री इरशाद, श्री नीरज चैहान, मो0 इमरान, सतेन्द्र वर्मा, श्री सुरेश लोधी सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।