खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पारस म्हाम्ब्रे ने गेंदबाजी कोच पद के लिए किया आवेदन

नयी दिल्ली, 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच बनने पर सहमति जताने के बाद अब उनके करीबी पारस म्हाम्ब्रे के टीम के गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन करने की खबर सामने आई है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पारस ने भारत की सीनियर पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच पद के लिए सोमवार को आवेदन किया है। म्हाम्ब्रे ने एक दशक से ज्यादा समय तक बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कार्य किया है, जिसके राहुल द्रविड़ काफी वर्षों से प्रमुख हैं, इसलिए म्हाम्ब्रे को राहुल का भरोसेमंद माना जाता है। समझा जाता है कि अगर राहुल टीम के मुख्य कोच बनते हैं तो म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच की भूमिका में देखे जा सकते हैं, हालांकि अभी यह निश्चित नहीं है।


बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने एक बयान में कहा, “ पारस ने आज गेंदबाजी कोच पद के लिए आवेदन किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। उनके पास काफी अनुभव है और पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। वह भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काफी कामयाब रहे हैं। ” उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने इससे पहले द्रविड़ के मुख्य कोच का पद संभालने के लिए सहमत होने की जानकारी दी थी। दरअसल मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है।

Leave a Reply