टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पांडेय और गुर्जर ने भारी उद्योग मंत्रालय कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली,

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शुक्रवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। दोनों मंत्रियों का मंत्रालय पहुंचने पर भारी उद्योग सचिव अरुण गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। श्री पांडेय ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों का ईमानदारी से कार्यान्वयन देश के औद्योगिक क्षेत्र में पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जायेगा। श्री पांडेय पहले कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री थे। वह शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं। वह पत्रकारिता में स्नातकोत्तर हैं और उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हिन्दी भाषा में पीएचडी की है। श्री गुर्जर ने भी मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। वह पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री थे और उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज, फरीदाबाद, हरियाणा से कला में स्नातक किया है और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी भी किया है।

Leave a Reply