पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 134 पर रोका
शारजाह,
हारिस राउफ (22 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मुकाबले में मंगलवार को आठ विकेट पर 134 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। राउफ ने मार्टिन गुप्तिल, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सेंटनेर को पवेलियन भेजा। गुप्तिल ने 17,कॉन्वे ने 27, फिलिप्स ने 13 और सेंटनर ने छह रन बनाये। पिछले मैच में तीन विकेट लेकर भारत को झकझोरने वाले शाहीन आफरीदी ने इस बार 21 रन पर एक विकेट लिया। इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज ने भी एक-एक विकेट लिया।
न्यूज़ीलैंड की पारी में कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। गुप्टिल ने 20 गेंदों में तीन चौके, डेरिल मिशेल ने 20 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन,कप्तान केन विलियम्सन ने 26 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन, कॉन्वे ने 24 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 27 रन और फिलिप्स ने 15 गेंदों में एक चौके के सहारे 13 रन बनाये। विलियम्सन को हसन अली ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट किया जिसके बाद कीवी पारी लड़खड़ा गयी और 134 तक ही पहुंच सकी।