खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हमारी गेंदबाजी सराहनीय थी : रोहित

अहमदाबाद, 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज से पहला वनडे रविवार को छह विकेट से जीतने का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजी काफी सराहनीय थी। रोहित ने मैच के बाद कहा,’सच कहूं तो आज कई मौक़ों पर हमने अच्छा खेल दिखाया। हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं। हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे और मुझे बहुत ख़ुशी हुई। हम गेंद के साथ अधिक दबाव बना सकते थे और बल्लेबाज़ी के दौरान अपनी विकेट बचाकर जीत सकते थे। हम इन मामलों में बेहतर होना चाहेंगे। लेकिन जिस तरह से हमने गेंदबाज़ी की, वह बहुत सराहनीय था। कप्तान ने कहा,’एक टीम के रूप में हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं। अगर टीम चाहती है कि हम कुछ बदलाव करें तो हम उससे कतराएंगे नहीं। वनडे क्रिकेट में हमने पिछले कुछ समय में अच्छा किया है और मैं खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती देना चाहता हूं। मैंने दो महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मैं घर पर तैयारी कर रहा था। बल्लेबाज़ के तौर पर आपको लय पकड़नी होती है और अभ्यास सत्र के बाद मुझे आत्मविश्वास था कि मैं अच्छा खेल दिखाऊंगा। इस पिच पर गेंदबाज़ों के लिए मदद थी इसलिए इस मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण था। भारत में होने वाले मैचों में आपको अच्छा खेल दिखाना होता है। अगर आप वैसा करेंगे तो आप किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हम टॉस पर अधिक निर्भर नहीं होना चाहते हैं।


अपनी शानदार गेंदबाजी से प्लेयर ऑफ द मैच बने लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने कहा,’ जब वॉशिंगटन ने एक ओवर में दो विकेट लिए तब मुझे पता था कि दबाव बल्लेबाज़ों पर हैं। मुझे पता था कि इस पिच पर गेंद घूम रही थी और मैं आगे गेंदबाज़ी कर सकता था। मैंने विराट भैया और रोहित भैया से बात की और अपनी लाइन और गति में बदलाव किया। मैं पिच के हिसाब से अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव करता हूं। दक्षिण अफ़्रीका से वापस आने के बाद मैंने हर मैच को तीन-चार बार देखा कि मैं कहां ग़लतियां कर रहा था और मैंने द्रविड़ सर और पारस महाम्ब्रे सर से भी बात की। वेस्टइंडीज़ के सात-आठ विकेट गिर चुके थे और वह बड़े शॉट लगाने को देख रहे थे। इसलिए मैं रनों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा था।

Leave a Reply