एक करोड़ किशोरों काे लगे कोविड के दोनों टीके
नयी दिल्ली,
कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में देश में एक करोड़ किशाेरों को कोविड के दोनों टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यहां एक ट्वीट में बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु की आबादी का कोविड टीकाकरण पूरा हो गया है। उन्होेंने कहा,“एक करोड़ से अधिक 15-18 आयुवर्ग के बच्चों को लगी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज।
देश में किशोरों का कोविड टीकाकरण तीन जनवरी 2022 से शुरु किया गया था। इस वर्ग को कोवैक्सिन का कोविड टीका दिया जा रहा है। देश में किशोर आबादी लगभग साढ़े सात करोड़ है जिसमें से पांच करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड टीके पहली खुराक दी जा चुकी है।