टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

लद्दाख क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देगा एनटीपीसी आरईएल

नयी दिल्ली,

एनटीपीसी की 100 फीसदी सब्सिडरी एनटीपीसीआरईएल ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में नवीकरणीय ऊर्जा को और अधिक बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के ‘कार्बनमुक्त लद्दाख’ के दृष्टिकोण के अनुरूप इस पहल और समझौते के तहत एनटीपीसी लद्दाख को नवीकरणीय उर्जा स्रोतों एवं हरित हाइड्रोजन पर आधारित कार्बनमुक्त अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होने में मदद करेगा।एनओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर लेह में सोलर ट्री एवं सोलर कार पोर्ट के रूप में एनटीपीसी के पहले सोलर इन्सटॉलेशन का उद्घाटन भी किया गया।

लद्दाख क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देगा एनटीपीसी आरईएल
इस मौके पर लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने कहा कि वे लद्दाख को हाइड्रोजन राज्य के रूप में विकसित होते देखना चाहते हैं और उन्हें खुशी है कि इस दीर्घकालिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्हें एनटीपीसी के साथ साझेदारी का अवसर मिला है। एनटीपीसी के सूत्रों के मुताबिक प्रांरभ में लद्दाख क्षेत्र में पांच हाइड्रोजन बसें चलाने की योजना बनायी गयी है और कंपनी इसके लिए लेह में एक सोलर प्लांट और एक ग्रीन हाइड्रोजन यूनिट स्थापित करेगी। इस पहल के साथ लेह, ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट (हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना) को लागू करने वाला देश का पहला शहर बन जायेगा और यह सही मायनों में शून्य उत्सर्जन परिवहन होगा।

Leave a Reply