टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

संसद के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी

नयी दिल्ली।  संसद के शीतकालीन सत्र के चार दिसंबर से शुरू होने संबंधी अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गयी जिसके अनुसार 19 दिन का यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। लोकसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार सत्रहवीं लोकसभा का चौदहवां सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा, जिसके 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है। उन्नीस दिनों के इस सत्र के दौरान सदन की 15 बैठकें होंगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में शीतकालीन सत्र की तिथियों की जानकारी देते हुए कहा था कि इस सत्र के दौरान विधायी कामकाज के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा होगी।