टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जम्मू-ऊधमपुर-बानिहाल-श्रीनगर रेल खंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की अधिसूचना जारी

नयी दिल्ली।  भारतीय रेलवे ने जम्मू – ऊधमपुर-बानिहाल-श्रीनगर रेल खंड पर दो नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक गाड़ी संख्या 26401 जम्मू तवी श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। यह गाड़ी प्रतिदिन सुबह 8:10 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलेगी और 9:58 पर बानिहाल पहुंचेगी। 11:10 बजे इसका समय श्रीनगर स्टेशन पर है। गाड़ी संख्या 26403 सप्ताह में 6 दिन 14.55 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा से खुलेगी और बानिहाल होते हुए शाम में 18:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। श्रीनगर से प्रतिदिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा।

गाड़ी संख्या 26404 श्रीनगर जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर स्टेशन से चलेगी और 9:02 पर बानिहाल पहुंचेगी। यह गाड़ी 11:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 26402 मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन दोपहर 14:00 बजे श्रीनगर स्टेशन से खुलेगी और 15:10 पर बानिहाल तथा 17:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इन सभी गाड़ियों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच लगाए गए हैं। श्रीनगर और श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच का सभी शुल्कों सहित किराया चेयर कार श्रेणी में 715 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1320 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनों का वाणिज्यिक परिचालन 07 जून से प्रारंभ होगा।