इजरायली दूतावास पर संभावित आतंकवादी हमले की कोई सूचना नहींः पुलिस
नयी दिल्ली,
दिल्ली पुलिस ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें यहां इजरायली दूतावास पर संभावित आतंकवादी हमले की कोई सूचना नहीं मिली है। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमृता गुगुलोथ ने यूनीवार्ता को बताया, ‘दिल्ली पुलिस के पास नयी दिल्ली में इजरायली दूतावास पर कोई संभावित आतंकवादी हमले की सूचना नहीं है। इससे पहले द टाइम्स ऑफ इजरायल ने लंदन की ईरान इंटरनेशनल के हवाले से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में इजरायली दूतावास के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़े कर दिए गए हैं और आसपास की सड़कों पर निगरानी के लिए कैमरा लगाया गया है तथा सुरक्षा गश्त बढ़ा दी गई है। ईरान इंटरनेशनल ने एक इजरायली सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि नयी दिल्ली में इजरायली दूतावास ईरान से संबंधित आतंकवादियों का लक्ष्य हो सकता है। उन्होंने सुरक्षा अलर्ट को गंभीर बताया था। उन्होंने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस और आतंकवाद रोधी बलों ने संभावित हमले की तैयारी के लिए हाल ही में एक सुरक्षा अभ्यास किया था, जिसमें दूतावास के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया था। इस दौरान गोलियों और विस्फोटों की आवाज भी सुनी गयी थी।
यह खबर उसी समाचार आउटलेट के एक हफ्ते बाद आई है जिसमें बताया गया है कि इजरायल की मोसाद जासूसी एजेंसी ने इस्तांबुल में वाणिज्य दूतावास में काम कर रहे एक इजरायली राजनयिक की हत्या के हालिया ईरानी प्रयास को विफल कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले वही न्यूज आउटलेट ने खबर दी थी कि इज़राइल की मोसाद जासूसी एजेंसी ने इस्तांबुल में वाणिज्य दूतावास में काम कर रहे एक इजरायली राजनयिक की हत्या के प्रयासों को विफल कर दिया है। ईरान इंटरनेशनल ने कहा कि वाणिज्य दूतावास में इजरायली कर्मचारी के अलावा, जर्मनी में तैनात एक अमेरिकी जनरल और फ्रांस में एक पत्रकार को भी इसके तहत निशाना बनाया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल नयी दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ कार क्षतिग्रस्त हुई थी, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ था। भारत ने इस हमले के पीछे ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की कुद्स फोर्स शाखा का हाथ बताया था।