तेज गति के साथ ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ बन रही हैं सड़कें : गडकरी
नयी दिल्ली,
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में सड़कों का निर्माण पहले की तुलना में कहीं अधिक तेज गति एवं आधुनिक तकनीक के साथ हो रहा है और सड़के ज्यादा सुरक्षित तथा टिकाऊ बन रही है। श्री गडकरी ने अपने मंत्रालय से संबद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक में कहा कि देश में वैश्विक स्तर का सड़क ढांचा सामूहिक मिशन के तहत विकसित किया जा रहा है और इसमें निर्माण गति पहले से ज्यादा है। इसके साथ ही सड़कों की सुरक्षा तथा उसे टिकाऊ बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़कों के डिजाइन और निर्माण के लिए सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। निर्माण कार्य भी पर्यावरण के अनुकूल हो रहा है और इसमें उद्योगों की सहुलियत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और सड़कों का निर्माण नयी तकनीक के साथ कर उन्हें ज्यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है। श्री गडकरी ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 313 किलो मीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है और जिससे पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान में सड़क संरचना पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अगले वर्ष मार्च में इसके आम लोगों के लिए खुलने की उम्मीद है। छह लेन के अंबाला-कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण भी रिकॉर्ड गति से चल रहा है।