खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में निशांत देव ने लुईस रिचर्डसन को हराया

बस्तो अर्सिजियो।  विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव ने ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में पुरुषों के 71 किग्रा वर्ग के मुकाबले में आज ब्रिटेन के मुक्केबाज लुईस रिचर्डसन को 3-1 हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। निशांत ने राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता रिचर्डसन के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए पहला राउंड 4-1 से जीता इसके बाद भारतीय मुक्केबाज ने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए दूसरा राउंड भी 5-0 से जीत लिया। निशांत ने तीसरे राउंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखने के लिए रक्षात्मक रवैया अपनाया और आखिर में विभाजित फैसले से जीत हासिल की।

एशियाई चैंपियनशिप में छह बार के पदक विजेता शिव थापा को 63.5 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के मौजूदा विश्व चैंपियन रुस्लान अब्दुल्लाव से हार का सामना करना पड़ा। रुस्लान ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाकर भारतीय मुक्केबाज को रक्षात्मक होने के लिए मजबूर कर दिया। रेफरी ने पहले राउंड में ही मुकाबला रोककर उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज को विजेता घोषित कर दिया। इस बीच, राष्ट्रीय चैंपियन लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) भी पूर्व एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ईरान के घेशलाघी मेसम से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

Leave a Reply