टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

निपाह विषाणु संक्रमण को लेकर केन्द्र ने केरल सरकार काे लिखा पत्र

नयी दिल्ली,

केरल में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह विषाणु संक्रमण से मौत होे जाने के बाद केन्द्र सरकार ने सोमवार को केरल सरकार को एक पत्र लिखकर कड़ी निगरानी, संपर्क सूत्रों का पता लगाने, अस्पताल प्रशासन और जानकारी प्रदान करने में समन्वय स्थापित करने की सलाह दी है। केरल के मुख्य सचिव वी पी जॉय को प्रेषित इस पत्र में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के भीतर किसी भी संदिग्ध मामले का पता लगाने के लिए स्रकिय रूप से काम किया जाना चाहिए तथा अस्पताल और समुदाय आधारित निगरानी को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस पत्र में कहा“ जिला प्रशासन को प्राथमिक और द्वितीय संपर्क सूत्रों की पहचान करनी है और अधिक जोखिम तथा कम जाेखिम वाले संपर्क सूत्रों की सूची तैयार करनी है।” उन्होंने कहा कि संबंधित जिला प्रशासनों को होम क्वारंटीन के स्वीकृत मानकों का अनुपालन करना होगा और ऐसे मामलों की बाद में भी जांच पड़ताल करनी चाहिए।


गौरतलब है कि कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में रविवार तड़के 12 वर्षीय बच्चे की निपाह विषाणु संक्रमण से मौत हो जाने के बाद लोगों में इसे लेकर अजीब सी दहशत हो गई है। इस घटना के बाद नेशनल सेंटर फॅार डिसीज कंट्रोल की एक टीम ने जिले में जाकर इस संक्रमण के बारे में एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने हेल्थ अलर्ट जारी करते हुए उस बच्चे के घर के तीन किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया और वहां लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है तथा जीवों और फलों के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। इसके अलावा मलाप्पुरम और कन्नूर में भी स्वास्थ्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply