टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नशीली दवा के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 

दिल्ली पुलिस ने दो करोड़ रुपये की प्रतिबंधित मादक दवा के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में फल-फूल रहे नशे अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि जेम्स एंथनी (24) को एक सूचना के आधार पर मोहन गार्डन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नाइजीरिया के ओन्डो राज्य का निवासी है। उसके पास से 200 ग्राम एम्फैटेमिन नाम प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गई है।


उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह यह दवा बेचने की फिराक में मोहन गार्डन आया था। श्री मीणा ने बताया कि जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक मोहन गार्डन क्षेत्र में दुर्गाकल्याणी मंदिर वाली गली में नशीला पदार्थ बेचने के लिए आने वाला है। इस आधार पर एक विशेष दल ने वहां जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply