एनएचआरसी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को जारी किया नोटिस
नयी दिल्ली,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के ईएसआई अस्पताल की चिकित्सा लापरवाही के कारण मरने वाले कोविड -19 रोगी के परिजनों को दो लाख की सहायता राशि देने की सिफारिश नहीं करने पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने मंत्रालय के सचिव को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया है एनएचआरसी ने बयान जारी कर कहा, “आयोग ने सबूतों के आधार पर यह पाया है कि दिल्ली के ईएसआई अस्पताल में डॉक्टरों ने घोर लापरवाही की थी जिसके कारण इलाज में देरी होने के कारण मरीज की मौत हो गई।
एनएचआरसी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके पिता गंभीर रूप से बीमार थे और उनके कोविड-19 से संक्रमित होने का संदेह था। दिल्ली के ईएसआई अस्पताल रोगी को आपातकालीन वार्ड में भर्ती या उसका उपचार किए बिना उसे एक सरकारी अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर करते रहे।