टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

असम, मणिपुर में नये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त

नयी दिल्ली, 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को असम विधानसभा में रंगिया से निर्वाचित भाबेश कलिता को पार्टी की प्रदेश इकाई की कमान सौंप दी। पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रंजीत कुमार दास की जगह भाबेश कलिता की नियुक्ति को मंजूरी दी। श्री दास को राज्य की नई सरकार में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। भाजपा ने मणिपुर में पार्टी उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह श्री एस टिकेंद्र सिंह की जगह लेंगी जिनका पिछले महीने कोविड-19 के कारण निधन हो गया था।

Leave a Reply