टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नया गाना ‘बोल कफारा क्या होगा’ रिलीज़’

मुंबई।  फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नया गाना ‘बोल कफारा क्या होगा’ रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी नज़र आ रही है। इस गीत को नेहा कक्कड़ और फरहान सबरी ने गाया है। इसका संगीत डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज ने तैयार किया है और इसके बोल असीम रज़ा और समीर अंजान ने लिखे हैं। गाने के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कहा, “बोल कफारा क्या होगा एक ऐसा गीत है, जो प्यार और तड़प का बोझ अपने साथ लाता है। इसे गाना मेरे लिए एक भावुक अनुभव था, क्योंकि यह हर उस इंसान से जुड़ता है, जिसने कभी गहराई से प्यार किया हो या किसी को खोया हो। मुझे बहुत खुशी है कि लोग इसे इतनी शिद्दत से अपना रहे हैं। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को अंशुल गर्ग ने देसी मूवीज़ फैक्ट्री के बैनर तले निर्मित किया है और राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, जिसे उन्होंने मुश्ताक शेख के साथ मिलकर लिखा है और डायलॉग्स भी जावेरी ने ही दिए हैं।यह फिल्म इस दिवाली 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होगी।