देश में 10 राज्यों में कोरोना के नए मामले
नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों व दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुयी है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.85 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे कोरोना महामारी संक्रमण के 626 नये मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 791 लोगों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,31,171 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.2 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। इसी अवधि में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 17 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,570 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 128 रह गयी। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,215 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26,516 है। केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 मामले घटे हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,945 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,51,596 हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में 15 मरीजों की मौत होने से मतृकों की संख्या 71,458 पर बरकरार है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 16 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,625 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 40,28,777 हो गयी है और इसी अवधि में मृतकों की संख्या 40,302 है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 38 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 821 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,85,786 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,403 हो गया है। तमिलनाडु में 27 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 551 रह गयी है और अब तक 35,55,171 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 38,049 पर स्थिर है। गुजरात कोरोना संक्रमण के 17 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 280 रह गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,66,013 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,042 है। तेलंगाना में 39 सक्रिय मामला घटने से कुल संख्या घटकर 204 रह गई है, जबकि 47 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 8,36,668 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 4111 पर स्थिर है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के तीन सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 10 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,292 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 4,211 हो गया है।